कौवे का स्कूल
कौवे ने इक पेड़ के नीचे
खोल लिया स्कूल
पहले दिन ही सभी जानवर
बस्ते आए भूल ।
गुस्साए कौवे ने फ़ौरन
उठा लिया बस रूल
लगा पीटने सबको जैसे
झाड़ रहा हो धूल।
भागे भागे सभी जानवर
पहुंचे शेर के पास
शेर ने डाटा जब कौवे को
फेंका उसने अपना रूल।
**********
हेमंत कुमार
मतलब ... ... .
जवाब देंहटाएंबच्चों की पिटाई करनेवाले कौआ-मास्टरों के लिए शेर-जैसा प्रधानाचार्य होना चाहिए!
नन्हे साथियो,
अगर तुम्हारे किसी शिक्षक की आदत तुम्हें बात-बात पर मारने की पड़ गई हो, तो यह बात बताने के लिए अपने प्रधानाचार्य के पास जरूर जाना। हो सकता है कि वे भी शेर की तरह तुम्हारे लिए कुछ कर डालें।
बहुत अच्छा ब्लाग बनाया है आपने। मैने अपनी भांजी को लिंक भेजा तो उसे बहुत मजा आया।..वैसे मेरे जैसे बच्चे भी आनंद ले रहे हैं।
जवाब देंहटाएं