गर्मी दूर भगाओ ना।
गगरी खाली गांव पियासा
नदिया से ना कोई आशा।
कैसे गायें छम्मक छैयां।
धरती को सरसाओ ना
काले मेघा आओ ना॥
गुस्सा जाते इतना ज्यादा।
कष्टों की ना कोई गिनती
सुनते नहीं हमारी विनती।
कुछ उनको समझाओ ना
काले मेघा आओ ना॥
हमने तुमको भेजी चिट्ठी
खतम करो अब अपनी छुट्टी।
जल्दी से जल्दी तुम आना
आने की तारीख बताना।
मस्ती के दिन लाओ ना
काले मेघा आओ ना॥
000
कवि-कौशल पांडेय
हिन्दी अधिकारी
आकाशवाणी,पुणे(महाराष्ट्र)