(जानकारी)
मखमल जैसी वीर बहूटी।
बरसात के मौसम में अपने घरों के आस
पास,किसी पार्क में हरी घास पर रेंगते सुर्ख
लाल रंग के मखमली कीड़ों को तो आपने भी देखा होगा।इसका पूरा शरीर देखने में ऐसा लगता
है लाल मखमल की बनी छोटी सी कोई गोली लुढ़क रही हो।पर यह एक बहुत खूबसूरत नन्हां सा
कीड़ा है जिसके ऊपर की खोल को प्रकृति ने इतना खूबसूरत बनाया है।
इस खूबसूरत कीड़े का नाम है वीर बहूटी।इसका बोटैनिकल नाम ट्राम्बिडाइडी
है।यह भारत के उत्तरी हिस्से में बारिश के दिनों में बहुत ज्यादा दिखलाई पड़ता
है।यह जहरीला कीड़ा नहीं होता।यहां तक कि आप इसे अपनी हथेली पर भी रख सकते
हैं।गांवों में बच्चे तो अक्सर बारिश के दिनों में कई-कई वीर बहूटियों को इकट्ठा
करके महुए के पत्ते की नाव में बिठा कर उन्हें पानी में तैरने के लिये छोड़ देते
हैं।
इस खूबसूरत कीड़े को भारत के अलग अलग हिस्सों
में अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। आंध्र प्रदेश में इसे “बेलवेट बूचि” या
“अरुद्र पुरुगु”,उड़ीसा में “सधबा बोहु”,गुजरात में “गोकल गाय” या “मामा नी गाय”
नामों से पुकारते हैं। कहीं कहीं इसे “तीज” या”मादा मक्खी” तो कहीं “रानी कीड़ा” या
लिल्ली घोड़ी नाम दिया गया है।
वीर बहूटी का नाम तो वीर है पर यह बहुत डरपोक
और शर्मीला भी होता है।इसे जैसे ही हम छूते हैं या हाथ पर उठाते हैं ये अपने छोटे
छोटे पैरों को सिकोड़ कर एक मखमल की गोली जैसा हो जाता है।यह ऐसा खतरा समझ कर करता
है। और फ़िर थोड़ी ही देर में जब इसे लगता है कि अब खतरा टल गया है तब अपने पैरों को
खोल कर फ़िर रेंगने लगता है।
लेकिन अफ़सोस की बात यह भी है कि खेतों में
रासयनिक खादों के अधिक उपयोग के कारण अब यह खूबसूरत वीर बहूटी गांवों तक से गायब होती जा रही।शहरों की तो बात ही अलग है। हमें
अपनी प्रकृति के अनोखे वरदान इस नन्हें से जीव को भी बचाने की कोशिश करनी
होगी।अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब धरती पर से गायब होते जा रहे जीवों की सूची में इस
खूबसूरत नन्हें कीड़े “वीर बहूटी” का भी नाम जुड़ जायेगा।
00000
डा0हेमन्त कुमार
अद्भुत
जवाब देंहटाएंमेरे लिए बिल्कुल नई जानकारी।
साधुवाद
ये दवा कहा मिलेगी
जवाब देंहटाएंArvind mishra
हटाएंजीव है तो बोटैनिकल नाम कैसे होगा, वैज्ञानिक नाम लिखें तो बेहतर होगा
जवाब देंहटाएंArvindishra
जवाब देंहटाएं