बच्चों आने वाली किताब का पूर्वावलोकन
रोचक और ज्ञानवर्धक बाल कहानियां : रानी की
जिद
कौशल
पांडेय की लेखकीय यात्रा का मैं उन दिनों से साक्षी हूं जब आज से करीब पचास वर्ष
पहले उन्होंने कहानियां लिखना शुरू किया था l कहानियों से शुरू हुई उनकी यह
साहित्यिक यात्रा बाद में हिन्दी बाल लेखन की एक विशेष पहचान बनी l कौशल
पांडेय ने बाल कविताओं के साथ - साथ बाल नाटक और बाल कहानियां भी लिखीं हैं l उनकी पांच बाल कहानियों के आने
वाले संग्रह " रानी
की जिद "
की कहानियां पढ़ने का मुझे अवसर मिला l
कहानी "रानी की जिद" और "कहानी
दुष्ट कौए की" लोककथा की शैली में हैं, जिन्हें
हम बच्चों को आसानी से सुना सकते है l संग्रह की तीन अन्य कहानियां
- “डेढ़ टांग की चाल” , “सीख
ऐसे मिली”
और “वह
दीवाली” भी
शिक्षा और नैतिक संदेश से भरी हुई हैं l ये सभी कहानियां पढ़ने-सुनने में
इतनी उत्सुकता जगाती हैं कि बच्चे बीच में रुकना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं l
ये बाल कहानियां पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ साथ आकाशवाणी से प्रसारित होकर खूब पसंद की गई हैंl इन्हें एक साथ पढ़ना निश्चित ही एक यादगार और आनंददायक अनुभव साबित होगा
0000
उपेंद्र कुमार
सेवा
निवृत्त शिक्षक
कानपुर
में निवास करते हैं l
मो 0 - 7607129072
आप साहित्यिक सफर के साथी हैं। प्रणाम
जवाब देंहटाएंआभार
हटाएंबहुत ही सुंदर, सटीक समीक्षा
जवाब देंहटाएंआभार
जवाब देंहटाएं