मंगलवार, 19 मई 2009

जीवों की निराली दुनिया (भाग -२)

जिस तरह हम आदमियों का स्वभाव,आदतें व रहन सहन अलग-अलग होता है।
उसी तरह इस धरती पर रहने वाले विभिन्न प्रकार के जन्तुओं में भी बहुत सी
भिन्नतायें पाई जाती हैं।आज हम आपको ऐसे ही जन्तुओं में से दो की आदतों के
बारे में बता रहे हैं।
गिलहरी भागे दोनों ओर:
आपने अपने घरों के आस-पास,बगीचों में,पेड़ों की पतली-पतली
टहनियों पर उछलती-कूदती,उतरती-चढ़ती गिलहरियों को जरूर देखा होगा।लेकिन हम जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं ,वो इन सब आम गिलहरियों से थोड़ा अलग हट
कर है। और इसकी सबसे खास बात तो यही है कि इसे आप अपनी जेब में भी रख सकते हैं।जी हां मैं जिसकी बात कर रहा हूं उसका नाम ही है जेबी गिलहरी।
इसकी दूसरी खासियत यह है कि यह जितनी तेजी के साथ आगे की ओर भागती है ,उतनी ही तेजी से बिना पीछे मुड़े वापिस भी लौट सकती है।

एकता की मिसाल जेलीफ़िश:
आपने अपने घरों में चीनी य गुड़ की तलाश में इधर उधर
भागती चींटियों की लंबी कतार तो जरूर देखी होगी।कितनी अच्छी लगती है ये कतार।
लेकिन यह विशेषता सिर्फ़ चींटियों में ही नहीं पाई जाती है।
समुद्री मछली जेली फ़िश भी इन्हीं चींटियों की ही तरह कतार बना कर चलती हैं।जेली फ़िश मुख्य रूप से अरब सागर में पाई जाती है। ये हजारों की संख्या में एक दूसरे के पीछे आपस में सटी हुई चलती हैं। ऐसा लगता है जैसे चमकती हुई एक लंबी सी जंजीर नीले पानी ले ऊपर तैर रही हो ।
------------------
हेमन्त कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें