बन्दर जी की चिंता
कंप्यूटर पर बैठे देखो
अपने प्यारे बन्दर जी
गूगल सर्च पे क्लिक किया
और लगे ढूँढने जंगल जी।
पूरब ढूँढा पश्चिम ढूँढा
उत्तर दक्खिन घूमे जी
दुनिया का हर कोना ढूँढा
नहीं मिला पर जंगल जी।
चिंता हुयी उन्हें फ़िर भारी
पायें कहाँ चुकंदर जी
कट जायेंगे जंगल सारे
रहें कहाँ सब बन्दर जी।
**********************
हेमंत कुमार
अपने प्यारे बन्दर जी
गूगल सर्च पे क्लिक किया
और लगे ढूँढने जंगल जी।
पूरब ढूँढा पश्चिम ढूँढा
उत्तर दक्खिन घूमे जी
दुनिया का हर कोना ढूँढा
नहीं मिला पर जंगल जी।
चिंता हुयी उन्हें फ़िर भारी
पायें कहाँ चुकंदर जी
कट जायेंगे जंगल सारे
रहें कहाँ सब बन्दर जी।
**********************
हेमंत कुमार
Respected Hemant Ji,
जवाब देंहटाएंbahu achchha bal geet .badhai
main bhee bachchon kee kavitayen kabhee kabhee likhtee hoon.kya unhen FULBAGIYA blog ke liye bhej saktee hoon?
बहुत सुन्दर रचना है बच्चों को पशु प़क्षियों से प्रेम करना सिखाती हैं ऐसी कविताये बधाई
जवाब देंहटाएंbandar ji ki चिंता बिलकुल नए रूप में प्रस्तुत की है
जवाब देंहटाएंकंप्युटर के इस युग में इस तरह की चिंता भी जरूरी है
बालगीत सचमुच बहुत ही अच्छा है
बधाई
अरविन्द राज
शाहजहांपुर U.P.