
कितना प्यारा कितना सुंदर
सबसे अच्छा है मेरा घर।
राजाओं के महलों जैसा
नहीं बना है मेरा घर
फ़िर भी मैं रहता हूँ इसमें
क्योंकि यह है मेरा घर।
कितना प्यारा.....................
रोज सुबह खपरैले पर आ
गौरैया एक गीत सुनाती
हुआ सबेरा उठ जाओ तुम
कह कर के वह मुझे जगाती।
कितना प्यारा………...........
दौड़ दौड़ जब थक जाता मैं
मेरी मैया मुझे बुलाती
प्यार से अपनी गोद में लेकर
लोरी गाकर मुझे सुलाती।
कितना प्यारा कितना सुंदर
सबसे अच्छा है मेरा घर।
००००००००००००००००००
हेमंत कुमार
सबसे अच्छा है मेरा घर।
राजाओं के महलों जैसा
नहीं बना है मेरा घर
फ़िर भी मैं रहता हूँ इसमें
क्योंकि यह है मेरा घर।
कितना प्यारा.....................
रोज सुबह खपरैले पर आ
गौरैया एक गीत सुनाती
हुआ सबेरा उठ जाओ तुम
कह कर के वह मुझे जगाती।
कितना प्यारा………...........
दौड़ दौड़ जब थक जाता मैं
मेरी मैया मुझे बुलाती
प्यार से अपनी गोद में लेकर
लोरी गाकर मुझे सुलाती।
कितना प्यारा कितना सुंदर
सबसे अच्छा है मेरा घर।
००००००००००००००००००
हेमंत कुमार