बन्दर जी की चिंता

कंप्यूटर पर बैठे देखो
अपने प्यारे बन्दर जी
गूगल सर्च पे क्लिक किया
और लगे ढूँढने जंगल जी।
पूरब ढूँढा पश्चिम ढूँढा
उत्तर दक्खिन घूमे जी
दुनिया का हर कोना ढूँढा
नहीं मिला पर जंगल जी।
चिंता हुयी उन्हें फ़िर भारी
पायें कहाँ चुकंदर जी
कट जायेंगे जंगल सारे
रहें कहाँ सब बन्दर जी।
**********************
हेमंत कुमार
अपने प्यारे बन्दर जी
गूगल सर्च पे क्लिक किया
और लगे ढूँढने जंगल जी।
पूरब ढूँढा पश्चिम ढूँढा
उत्तर दक्खिन घूमे जी
दुनिया का हर कोना ढूँढा
नहीं मिला पर जंगल जी।
चिंता हुयी उन्हें फ़िर भारी
पायें कहाँ चुकंदर जी
कट जायेंगे जंगल सारे
रहें कहाँ सब बन्दर जी।
**********************
हेमंत कुमार